Tuesday 6 June 2017

कविता. १४५७. कई किरणों को अलगl

                                                                 कई किरणों को अलग|
कई किरणों को अलग उजाले देकर रोशनी आगे चलती है रोशनी को कई उजालों कि आदत हर पल के साथ रहती है जो जीवन मे हर बार रंगों को अलग एहसास देती है जो जीवन मे कई रंगों कि रोशनी हर मौके को उजाले दिखाकर आगे चलती है जो जीवन मे कई रोशनी कि दिशाए देकर आगे चलकर जाती है जो जीवन मे कई नजारों से आगे लेकर चलती है जो जीवन मे रोशनी देकर आगे चलती है।
कई किरणों को अलग एहसास देकर दुनिया आगे चलती है जो जीवन मे कई एहसासों को समझ अलग तरह कि दिखाकर जाती है जो जीवन मे हर किस्से को रोशनी देती है जो हर राह को आशाओं कि कहानियों कि शुरुआत हर किस्से को अलग एहसास कि दास्तान हर मोड पर देती है जो जीवन मे हर रोशनी को कई उजालों से भर देती है जो जीवन मे हर कदम को एहसास कि दास्तान देकर आगे चलती है।
कई किरणों को अलग सुबह उमंग देकर आगे जाती है क्योंकि हर रोशनी कि कहानी कुछ अलग तलाश देकर चलती है जो किरणों को अलग नजारों कि आवाज सुनाकर आगे बढती रहती है जो जीवन मे हर नजारे को कई इरादों कि पहचान देती है जो जीवन मे हर किरण को आसमान मे उजाले का एहसास बनाकर आँखों के खयालों को अलग विश्वास देती है वह हर राह को मतलब कुछ खास देकर आगे चलती है।
कई किरणों को अलग उम्मीद देकर आगे जाती है वह हर मौके को जज्बात कि कहानी सुनाकर उजाला देकर चलती है जो जीवन मे कई लम्हों को अलग खयालों कि आस जीवन मे जज्बातों को सुबह कि रोशनी देकर रहती है जो जीवन मे हर कहानी को उम्मीदों के रंग देकर हर मोड को खुशियाँ देकर आगे बढती है जो जीवन मे अलग तराना देकर अक्सर हर मोड के साथ अलग उजाले देकर आगे चलती है|
कई किरणों को अलग किनारे देकर आगे जाती है वह हर मोड को सुबह कि उम्मीद हर मौके के साथ देकर चलती है जो जीवन मे हर किस्से को एहसासों कि पुकार जीवन मे खुशियों को किनारे देकर रहती है जो जीवन मे हर नजारे के संग इशारे देकर आगे बढती है जो जीवन मे अलग किनारे हर मौके के संग उजाले देकर चलती है जो जीवन मे कई किस्सों को अलग उजाले देकर आगे चलती है|
कई किरणों को अलग उजाले देकर आगे जाती है वह हर राह को कई किनारे दिखाती है जो हर मोड के साथ आशाएँ दिखाती है जो जीवन मे कई मौकों को अलग एहसास मे हर किनारे के संग एहसासों को उजाले देकर रहती है हर आवाज के संग किनारे हर मोड को अलग आशाएँ देकर जाती है जो जीवन मे अलग राह को अलग रोशनी हर पल के साथ इशारों मे उजाले दिखाकर आशा देकर आगे चलती है|
कई किरणों को अलग दास्तान देकर आगे जाती है वह हर उजाले को कई आवाज दिखाती है जो हर मौके के साथ अलग खयालों को आवाज देकर जाती है जो जीवन मे अलग सुबह को अलग इशारे देकर जाती है जो जीवन मे हर एहसास को अलग किनारा देती है वह हर रोशनी को अलग आस हर सहारे के साथ हर पल को देती है जो हर मोड पर जीवन मे रोशनी हर बार उजाला देकर आगे चलती है|
कई किरणों को अलग पुकार देकर आगे जाती है वह हर आशाओं को कई जज्बातों से आगे रोशनी दिखाती है जो मोड को अलग उजाला देकर आगे चलती जाती है जो जीवन मे कई किस्सों के संग एहसास कि रोशनी अलग देती है जो जीवन मे हर मौके को अलग आशाएँ दिखाती है वह हर मोड को अलग इरादे को अलग आवाज कि राह देती है जो जीवन मे इशारे हर बार दिखाकर उम्मीद देकर आगे चलती है|
कई किरणों को अलग मोड देकर आगे जाती है वह हर इरादे को कई एहसासों से आगे लेकर जाती है जो जीवन मे खयालों को उजाले देती है जो जीवन को अलग लब्जों को अलग अंगारे देती है जिनसे रोशनी हर पल जिन्दा होती है जिन्हे समझकर दुनिया मे नयी खुशियाँ चुनने कि आदत देती है जो जीवन मे हर पल को अलग धाराएँ देती है जो जीवन मे इरादे को मुस्कान कि ताकत देकर आगे चलती है|
कई किरणों को अलग तराने देकर आगे जाती है वह हर मौके को कई अल्फाजों से आगे बढने कि राह बताती है जो जीवन को वह सबेरा देती है जिसकी तलाश हर पल को रहती है जिससे जिन्दगी कि सच्ची अहमियत बनती है जो जीवन को अलग किनारे कि पुकार देती है जिसकी दुनिया मे सबसे ज्यादा जरुरत मन को होती है जो जीवन मे सबसे अहम राह को रोशनी हर पल देकर आगे चलती है| 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४६. सपनों को एहसासों की।

                               सपनों को एहसासों की। सपनों को एहसासों की कहानी कोशिश दिलाती है लहरों को इशारों की समझ सरगम सुनाती है उम्मीदों...