Sunday 21 May 2017

कविता. १४२५. जिये हुए लम्हे मेl

                                                          जिये हुए लम्हे मे|            
जिये हुए हर लम्हे मे उजाले कि आहट होती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग ताकत दिलाती है जो साँसों के एहसासों को तेज कर जाती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर मकसद को हर बार होती है जो जीवन मे मुस्कान कि आवाज के साथ एहसास के जज्बात हर पल के साथ दिलाती है।
जिये हुए हर लम्हे मे नयी सुबह कि उमंग होती है जो जीवन मे कई किनारों को रोशनी को समझ लेने कि ताकत दिलाती है जो हर खयाल को उम्मीद का उजाला देने कि जरुरत हर मतलब को हर एहसास मे होती है जो जीवन मे आशाओं कि उम्मीद कि आदत के साथ मुस्कान को समझ के साथ दिलाती है।
जिये हुए हर लम्हे मे दुनिया कि पुकार होती है जो जीवन मे कई एहसासों कि आशाओं को अलग पहचान दिलाती है जो हर मौके मे हर कदम को किनारा देने कि जरुरत हर पल को कोई एहसास मे साथ होती है जो जीवन मे रंगों कि दुनिया देकर आगे जाती है जो एहसासों के संग अलगसा विश्वास दिलाती है।
जिये हुए हर लम्हे मे पहचान कि जरुरत होती है जो जीवन मे कई रंगों कि दुनिया को अलग परख दिलाती है वह हर आशाओं कि जरुरत को अलग एहसास कि अहमियत हर बार एहसासों के साथ होती है जो जीवन मे परख कि उम्मीदे देकर आगे जाती है जो आशाओं कि शुरुआत के संग अलगसा एहसास दिलाती है।
जिये हुए हर लम्हे मे उजाले कि आहट होती है जो जीवन मे कई उम्मीदों कि दास्तान को अलग तरह आस दिलाती है वह हर मौके कि जरुरत को अलग इशारों कि सोच मे समझ लेती है वह खुशियों मे होती है जो जीवन मे उजाले कि जरुरत बने वह आहट देकर जाती है जो उम्मीदों को अलगसा किनारा दिलाती है।
जिये हुए हर लम्हे मे उम्मीदों कि आस होती है जो जीवन मे कई राहों कि आवाज को यादों मे हमे हर बार रोशनी दिलाती है वह हर इरादे के अल्फाजों को अलग खयाल कि उम्मीद मे समझ लेती है वह मुस्कान मे होती है जो जीवन मे हर उम्मीद को किरणों से परख लेती है जो उम्मीदे देकर जाती है जो राहों को अलगसा इशारा दिलाती है|
जिये हुए हर लम्हे मे कहानियों कि दास्ताने होती है जो जीवन मे कई तरह कि रोशनी को इरादों मे हर मौके को जोडकर आशाएँ दिलाती है वह हर उम्मीद कि धारा को इशारों कि आस समझ लेती है वह दिशाओं मे आशाओं कि सौगात होती है जो जीवन मे हर पुकार को अलग उजाले दिखाकर उम्मीदे देकर जाती है जो किनारों को अलगसा उजाला दिलाती है|
जिये हुए हर लम्हे मे सोच कि ताकत होती है जो जीवन मे कई खयाल कि पूँजी को राहों मे हर एहसास कि आशाएँ उजाला दिलाती है वह हर पुकार कि अलग मोड कि मुस्कान को समझ लेती है वह एहसासों मे किनारों कि दिशाएँ होती है जो जीवन मे हर मौके कि अलग रोशनी को समझकर नया उजाला देकर जाती है जो इशारों को उजाले दिलाती है|
जिये हुए हर लम्हे मे एहसास कि सोच होती है जो जीवन मे कई सवालों कि धाराओं को दिशाओं को कई किसम के खयाल दिलाती है वह हर परख कि अलग उम्मीद कि आशाओं को पहचान लेती है वह इरादों मे इशारों कि मुस्कान कि राह उजाले देकर जाती है जो जीवन मे कई किनारों को परखकर एहसास देकर जाती है जो जीवन मे दिशाओं कि राह दिलाती है|
जिये हुए हर लम्हे मे राह कि उम्मीदे होती है जो जीवन मे कई धाराओं कि पुकार हर मौके को आगे लेती है वह हर मौकों को आशाएँ दिलाती है हर बार उम्मीद जीवन मे रोशनी को उजाले कि पहचान आगे अक्सर लेती है वह हर मुस्कान को मतलब कई किसम के देकर जाती है जो जीवन मे कई खयाल को समझकर आशाएँ देकर जाती है जो जीवन को आशा दिलाती है |  

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५१. अंदाजों को इरादों की।

                               अंदाजों को इरादों की। अंदाजों को इरादों की समझ जज्बात दिलाती है इशारों को लम्हों की कहानी तलाश देकर जाती है अ...