Saturday 20 May 2017

कविता. १४२२. हर सवाल को जवाब के साथ

                                         हर सवाल को जवाब के साथ।
हर सवाल को जवाब के साथ परख लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर एहसासों को अंदाज के संग अलगसे किस्से ढूँढते रहने कि आदत होती है जब जीवन मे कई लम्हों को परख लेने कि जरुरत हर मौके के साथ आगे चलती है तब जीवन मे कई किनारे दिलाती है।
हर सवाल को जवाब के साथ समझ लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर राह को एहसास के संग अलगसे किनारे मे ढूँढते रहने कि आदत होती है जब जीवन मे कई पलों को किनारों के साथ आगे ले जाने कि जरुरत हर मोड के साथ आगे चलती है तब जीवन मे कई एहसास दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ समझ लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर इरादे को पहचान के संग अलगसे मौके के साथ ढूँढते रहने कि आदत होती है जब जीवन मे कई मुस्कानों को एहसासों के साथ आगे ले जाने कि अहमियत दिलाती है जो आगे चलती है तब जीवन मे कई उम्मीदे दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ समझ लेने कि चाहत होती है जिसे जीवन मे हर मौके को साँसों के संग अलगसे अंदाज के साथ परखते रहने कि आदत होती है जब जीवन मे कई पुकारों के साथ आगे चलने कि उम्मीदे हर उम्मीद के साथ दिलाती है तब जीवन मे कई किनारे दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ मेहसूस करने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर मोड को एहसासों के संग अलगसे इशारों के साथ परख लेने कि आदत होती है जब जीवन मे कई राहों के साथ आगे बढने कि आशाएँ हर राह के साथ उजाले दिलाती है तब जीवन मे कई इरादे दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ पहचान लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर आस को किनारों के संग अलगसे सुबह के साथ समझ लेने कि आदत होती है जब जीवन मे कई इरादों के साथ आगे समझने कि पुकार हर उम्मीद के साथ कहानी दिलाती है तब जीवन मे कई लम्हे दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ एहसास को परख लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर राह को इरादों के संग अलगसे उजाले के साथ समझ लेने कि आदत होती है जब जीवन मे कई मुस्कानों के साथ समझने कि अहमियत हर उजाले के साथ आशाएँ दिलाती है तब जीवन मे कई इशारे दिलाती है|
हर सवाल को जवाब के साथ राहों मे समझ लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर दिशा को एहसासों के संग अलगसे इरादे के साथ आजमाने कि आदत होती है जब जीवन मे कई रंगों के साथ जीवन को समझने कि कोशिश हर इशारे के साथ दिशाओं को दिलाती है तब जीवन मे कई मौके दिलाती है।
हर सवाल को जवाब के साथ आसमान के बादल कि तरह परख लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर एहसासों के साथ पुकार को सुनने कि आदत होती है जब जीवन मे कई राहों के साथ जीवन को इशारों कि आवाज हर इरादे के साथ आसमान को उम्मीद दिलाती है तब जीवन मे कई मोड दिलाती है।
हर सवाल को जवाब के साथ एहसास के इरादे कि रोशनी को परख लेने कि जरुरत होती है जिसे जीवन मे हर मौके पर कदमों के साथ एहसास कि पुकार मे सुनने कि जरुरत होती है जो जीवन मे कई लम्हों को इरादों कि समझ हर मकसद के साथ चुपके से दिलाती है जो जीवन मे कई हौसले दिलाती है। 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४५. आवाज कोई सपनों संग।

                           आवाज कोई सपनों संग। आवाज कोई सपनों संग खयाल सुनाती है कदमों को उजालों की पहचान पुकार दिलाती है उम्मीदों को किनारो...