Thursday 27 April 2017

कविता. १३७६. हर बार हवाओं को कोई।

                                                  हर बार हवाओं को कोई।
हर बार हवाओं को कोई​ आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई इरादे देकर चलती है वह हर किस्से से नयी सुबह कि कोई कहानी कहती है वह हर आवाज मे दुनिया के जज्बात कई देकर आगे जाती है।
हर बार हवाओं को कोई पहचान सुनाई पडती है जो जीवन मे कई दास्ताने उम्मीदों कि दिशाएं मिलती है जो जीवन मे कई कहानियों कि आवाज कहती है वह हर किस्से मे कई दिशाओं से उम्मीदे देकर आगे जाती है।
हर बार हवाओं को कोई पुकार सुनाई पडती है जो जीवन मे कई किनारों को आशाएं देकर चलती है जो जीवन मे कई दास्तानों कि जरुरत कुछ कहती है वह हर पल मे कई किनारों से आशाओं कि राह देकर आगे जाती है।
हर बार हवाओं को कोई मुस्कान सुनाई पडती है जो जीवन मे कई रंगों कि सुबह देकर चलती है जब जीवन मे कई एहसासों कि पुकार कुछ कहती है वह हर लम्हे मे कई दास्ताने छुपीसी रहती है जो उम्मीदे देकर आगे जाती है।
हर बार हवाओं को कोई उजाले कि आवाज सुनाई पडती है जो जीवन मे कई दास्तानों कि जरुरत उम्मीदे देकर चलती है जब जीवन मे कई किनारों कि रोशनी कुछ कहती है वह हर इशारे मे समझ के संग रहती है जो किनारे देकर आगे जाती है।
हर बार हवाओं को कोई एहसास कि पुकार सुनाई पडती है जो जीवन मे कई इशारों कि पहचान देकर चलती है जब जीवन मे कई आशाओं कि आवाज कुछ कहती है वह हर लम्हे मे अलग एहसास के संग रहती है जो इशारे देकर आगे जाती है।
हर बार हवाओं को कोई किरणों कि उम्मीदे सुनाई पडती है जो जीवन मे कई अंदाजों कि आवाज देकर चलती है जब जीवन मे कई मोड कि अलग दास्तान कुछ कहती है वह हर रोशनी मे अलग उम्मीदों के संग रहती है जो इरादे देकर आगे जाती है।
हर बार हवाओं को कोई पुकार कि शुरुआत सुनाई पडती है जो जीवन मे कई दास्तानों कि समझ देकर चलती है जब जीवन मे कई किनारों कि अलग तलाश मे कुछ कहती है वह हर किस्से मे अलग दिशाओं के संग रहती है जो उम्मीदे देकर आगे जाती है।
हर बार हवाओं को कोई पहचान कि दिशाए सुनाई पडती है जो जीवन मे कई कहानियों कि आवाज देकर चलती है जब जीवन मे कई एहसासों कि समझ मे कुछ कहती है वह हर इरादे मे अलग पहचान के संग रहती है जो दिशाएं देकर आगे जाती है।
हर बार हवाओं को कोई एहसास कि धाराएं सुनाई पडती है जो जीवन मे कई इरादों कि पुकार देकर चलती है जब जीवन मे कई किनारों कि समझ में कुछ कहती है वह हर किस्से मे अलग इरादे के संग रहती है जो हवाओं को आवाज देकर आगे जाती है।

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५३. इशारों को अफसानों संग।

                             इशारों को अफसानों संग। इशारों को अफसानों संग आस तलाश दिलाती है लहरों की आवाज पुकार सुनाती है तरानों को उम्मीदों...