Saturday 4 March 2017

कविता. १२६९. हर पल के साथ जीवन मे।

                               हर पल के साथ जीवन मे।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कुछ एहसास देकर चलती है जो जीवन मे कई एहसासों को समझ देकर आगे बढती रहती है जो हर पल को अलगसी ताकत देती है जो जीवन मे हर किनारे को अलग एहसास देती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कुछ आसान उम्मीद देकर चलती है जो जीवन मे कई किस्सों मे अलग उम्मीदे देकर चलती है जो हर पल के साथ कोई अलग पुकार देती है जो जीवन मे अलग उजाला देती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कुछ नये एहसास देकर चलती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग पहचान हर मौके पर मिलती है जो हर पल के अंदर कोई अलग आवाज हर बार जिन्दा करती है जो नये एहसास देती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कुछ नयी पहचान देकर चलती है जो जीवन मे कई एहसासों पर अलग पुकार हर बार दिखाती है जो हर किस्से के अंदर कोई अलग सुबह हर मौके पर आगे लेकर जाती है अलग पहचान देती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कुछ नयी समझ देकर चलती है जो जीवन मे कई मोड पर अलग सोच हर किनारे पर अलग विश्वास दिलाती है हर मौके पर जीवन मे नये तरह कि सुबह हर बार अलग रोशनी देती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कुछ अलग राह दिखाकर चलती है जो जीवन मे कई एहसासों कि दिशाए हर मौके पर नयी रोशनी हर पल के संग अलगसी पहचान हर सोच के साथ उजाला हर बार देती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कुछ अलग पुकार सुनाती है जो जीवन मे कई किनारों पर अलग एहसास देकर चलती है जो जीवन मे हर किस्से को अक्सर बात समझ लेनी होती है जो उस पल कि पुकार देती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कुछ अलग समझ दिलाती है जो जीवन मे कई दिशाओं के अंदर कोई अलग राह दिखाती है जो जीवन मे कई एहसासों को अलग तरह कि सुबह देकर जाती है जो जीवन मे अलग आवाज देती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कुछ अलग किनारे दिलाती है जो जीवन मे कई एहसासों को बदलाव देकर जाती है जो जीवन मे हर लम्हा कोई अलग तरह कि दास्तान हर पुकार के साथ लाती है जो जीवन मे खुशियाँ देती है।
हर पल के साथ जीवन मे कई रंगों कि दुनिया कुछ अलग दिशाओं से अलग आवाज सुनाती है जो जीवन मे कई रंगों कि पहचान हर मौके के संग बनाती है वह जीवन मे अलग तरह कि प्यास दिलाती है वह उम्मीद भरी साँसे देती है़। 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४७. अरमानों को दिशाओं की कहानी।

                       अरमानों को दिशाओं की कहानी। अरमानों को दिशाओं की कहानी सरगम सुनाती है इशारों को लम्हों की पहचान बदलाव दिलाती है लहरों...