Wednesday 1 June 2016

कविता ७१६. खाली कागज

                                                खाली कागज                      
कागज को कई बार हमने बडे गौर से देखा है उस मे खाली पन नही देखा है उसमे कुछ ना कुछ लिखा होता है जो जीवन को बदल  देता है
कागज मे अक्सर कोई ना कोई मतलब जरुरी होता है क्योंकि वह मतलब कागज का ही तो कुछ एहसास होता है जो आगे लेकर चलता है
खाली कागज मे ही दुनिया कि कई सपनों कि कहानी लिखी होती है जो जीवन को बदलकर आगे बढती जाती है ताकद बनकर जाती है
कागज मे ही तो कई कहानियाँ बनती है जो जीवन को उम्मीदे देकर जाती है जिनसे ही जीवन को समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है
क्योंकि खाली कागज मे ही तो जीवन कि उम्मीदे लिखी होती है जो जीवन कि कहानी बदलकर जाती है ताकद देकर आगे जाती है
कागज मे ही तो जीवन को समझ लेने कि जरुरत छुपी रहती है कागज मे ही तो जीवन कि कहानी हर पल जिन्दा रहती है जो जीवन पर असर कर जाती है
कागज मे एक नई कहानी लिखी होती है जो जीवन कि कहानी लिखती है जीवन को उम्मीदे देकर हर बार आगे बढती जाती है ताकद बन जाती है
कागज मे ही एक सोच छुपी रहती है जो जीवन कि कहानी हर पल अलग तरीके से लिख जाती है जो नई कहानी सुनाती रहती है
कागज मे ही तो जीवन कि कहानी अलग सोच से लिखी जाती है जो जीवन को नई सुबह देकर आगे बढती चली जाती है
दिशाए जीवन कि कोई बात बदल जाती है जो कागज मे दुनिया कि कोई अलग ही सोच देकर जीवन को आगे लेकर जाती है
क्योंकि खाली कागज मे ही तो जीवन कि कहानी लिखी होती है उनमे ही तो जीवन कि कहानी लिखने कि ताकद रखी होती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४६. सपनों को एहसासों की।

                               सपनों को एहसासों की। सपनों को एहसासों की कहानी कोशिश दिलाती है लहरों को इशारों की समझ सरगम सुनाती है उम्मीदों...