Wednesday 18 May 2016

कविता ६८९. हर पल का एहसास

                                              हर पल का एहसास
हर पल हर एहसास को समझ लेने कि जरुरत हर पल होती ही है जो जीवन को अलग अलग मतलब हर बार दे जाती है
किसी पल मे दुनिया कि अलग कहानी हर बार लिखी होती है जो जीवन को बदलकर रख देती है जीवन कि कहानी बदलकर रखती है
पर कुछ पल ऐसे भी होते है जिनसे हमारी दुनिया बदल जाती है किसी पल को समझकर आगे जाना ही तो दुनिया कि किस्मत होती है
किसी पल के अंदर ही जीवन कि शुरुआत कुछ ऐसी होती है जो दुनिया कि किस्मत बदलकर रखती है दुनिया का एहसास बदल जाती है
क्योंकि पलों से ही तो किस्मत कि कहानी हम लिखते है जिनके सहारे जीवन कि मिसाल हर बार हर मोड बनती है वही बाते पलों मे करने कि जरुरत होती है
जाने क्यूँ पल के अंदर दुनिया के मतलब हर बार छुपे रहते है जिनमे दुनिया कि किस्मत छुपी है जो जीवन पर बुरा असर करती है
पल के अंदर ही तो अलग अलग तरह कि सोच छुपी होती है जो किस्मत बदलकर रख देती है दुनिया बदलकर जाती है
जीवन को समझ लेने कि हर मौके पर जरुरत हर पल होती है जो जीवन कि कहानी बदलकर आगे बढती जाती है
पल के अंदर दुनिया कि सही उमंग भरते है तभी हमारी दुनिया बनती जाती है जो हमे हर पल हर मौके मे ताकद दे जाती है
हर पल के रंग को समझकर ही तो दुनिया कि नई किस्मत बनती है जो हमारे जीवन को बदलती जाती है उम्मीदे भरी सोच देकर जाती है 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४६. सपनों को एहसासों की।

                               सपनों को एहसासों की। सपनों को एहसासों की कहानी कोशिश दिलाती है लहरों को इशारों की समझ सरगम सुनाती है उम्मीदों...