Tuesday 10 May 2016

कविता ६७२. सपने से बना जीवन

                                                    सपने से बना जीवन
सपने से जीवन को हर पल कोई अलग सोच मिलती है पर सपने के अंदर ही तो दुनिया कि खुशियाँ सीमट कर रहती है
सपना तो जीवन को अलग एहसास ही दे जाता है हर सपना ही जीवन को नई शुरुआत होती है हमे जीवन मे सपनों को समझ लेने कि जरुरत होती है
सपना ही तो जीवन कि सबसे बडी ताकद होती है जो हमे हर पल नई शुरुआत देती है सपना ही तो समझ लेने कि जरुरत होती है
सपने ही मन को ताकद ही होते है उसे समझकर जीवन को नई सुबह आगे ले जाती है सपनों को परख आगे चलना ही जरुरत है
सपने से ही तो जीवन कि कहानी बनती है मन के किनारे पर खुबसूरत सोच जब चमकती है तब उसकी शुरुआत बडी खास लगती है
सपने के हर पल मे दुनिया अक्सर जिन्दा रहती है उसकी खुबसूरती उसके अंदर पैदा हो जाती है जब सपना ही हमारी साँस बन जाती है
सपनों कि दुनिया को हर पल जरुरत होती है जो हमे आगे लेकर चलते जाते है उनकी हर पल जरुरत तो होती ही है
सपने ही तो जीवन कि सच्ची ताकद होते है जिन्हे समझ लेना ही तो हमारी सही किस्मत होती है जिसमे अलग ताकद होती है
सपनों के अंदर जीवन कि सच्ची सोच होती है जिसे समझकर ही तो आगे बढने कि दुनिया मे जरुरत होती है जो दिशाए देखकर चलती है
सपनों से ही तो हमारी किस्मत बनती है जिन्हे परखकर ही तो हमारी दुनिया बनती है उनसे ही हमारी दुनिया खुशकिस्मत होती है
किसी ख्वाब ने जाते जाते दुनिया बदल दी है रातों के ख्वाब को अक्सर दिन पर भी असर होता है जो हमारी दुनिया को बदलकर जाता है
रात का ख्वाब भी तो जीवन के अंदर अलग एहसास हर पल रखता है जो दुनिया चुपके से बदलकर आगे चला जाता है
ख्वाब को परखकर आगे बढना ही जरुरत होती है जिसे समझकर ही तो दुनिया चलती है खयाल को समझकर आगे बढना ही जीवन कि जरुरत होती है
हर ख्वाब तो जीवन को नई शुरुआत देकर चलता है जीवन मे अक्सर हर पल आगे बढता है उसकी चाहत होती है
पर अनजाने मे किसी कोने मे कोई हसरत छुपी होती है वही अक्सर नींदों मे आकर सताती रहती है उसे हर पल समझ लेने कि हमे जरुरत होती है
किसी ख्वाब मे ही तो हमारी उम्मीदे चुपके से जगाती है दुनिया समझे या ना समझे मन को तो दिल की बात आसानी से समझती है
ख्वाब तो वह सोच है जिनमे दुनिया अक्सर दिखती है उस रंग मे जिसमे जिन्दा रहने कि मन को चाहत हमेशा होती ही है
ख्वाब तो जीवन को समझ हर पल देते रहते है जो मन कि चाहत है वह ख्वाब मे ही दिखती है पर हमने अक्सर देखा है ख्वाब मे ही मन कि घबराहट दिखती है
ख्वाब के अंदर जीवन कि कोई और ही सोच अक्सर दिखती है जीवन को समझ ले तो हमारी किस्मत बनती है हमे खुशियाँ मिलती है
ख्वाब के अंदर जीवन कि नई शुरुआत होती है जो जीवन कि दिशाए बदलती रहती है पर कभी कभी वह डर को बताकर ही जीवन कि दिशाए बदलती रहती है 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४६. सपनों को एहसासों की।

                               सपनों को एहसासों की। सपनों को एहसासों की कहानी कोशिश दिलाती है लहरों को इशारों की समझ सरगम सुनाती है उम्मीदों...