Tuesday 29 March 2016

कविता ५८८. छोटीसी बात का असर

                                                           छोटीसी बात का असर
बाते तो बडी छोटीसी है पर दुनिया बदलती है जीवन के हर मोड खुबसूरती कि नयी दिशा दिखाती है छोटीसी उम्मीद जीवन को किनारा दे जाती है
हमारे जीवन को अलग मतलब देकर खुशियों कि सौगाद दुनिया मे लाती है सोच जो हमे नया किनारा दे जाती है वही हमारी मंजिल बनकर आती है
छोटी बात हमे आगे लेकर जाती है छोटी बाते ही तो हमारा जीवन बनाती है छोटी बातों की सोच भी जीवन को नया एहसास देकर जाती है
छोटी बातों के अंदर कई खयाल छुपे रहते है जिन्हे समझकर दुनिया हमे आगे लेकर ताकद दे जाती है हमे समझ लेने जैसी सोच हमे ताकद देकर जाती है
छोटी छोटी बाते हमे नये एहसास देकर आगे नयी ताकद जो हमे उम्मीद देकर अलग सोच देकर हमे कोई नयी राह देकर आगे ले जाती है रोशनी दे जाती है
हमे जीवन में कई बाते समझ लेनी होती है जो जीवन की राह और जीवन में नयी ताकद देकर सही राह हमे आगे लेकर जाना चाहती है
छोटी छोटी बाते जो हमारा हिस्सा होती है जो जीवन की दिशा और मतलब बदलकर जाती है जीवन में अलग सोच देकर जाते है नयी रोशनी देते है
हर बार छोटी बात जीवन का किस्सा बदलकर जाती है जीवन के हर एक मोड़ पर कुछ ना कुछ दिशा देकर जाती है छोटीसी बात भी जीवन को दिशा देकर जाती है
छोटी बात तो हमे आगे ले जाती है बातों में कोई अलग सोच ही तो छुपी हुई होती है छोटी बाते जीवन को ताकद तो हर मोड़ पर रोशनी देकर ही जाते है
जीवन के अंदर छोटीसी बाते हमे आगे लेकर जाने की ताकद हर बार जीवन में होती ही है उस छोटीसी बात में जीवन में नयी ताकद और मतलब दे जाती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१२४. बदलाव को लहरों की।

                                बदलाव को लहरों की। बदलाव को लहरों की मुस्कान कोशिश सुनाती है दिशाओं को नजारों संग आहट तराना सुनाती है आवाजों...