Monday 7 March 2016

कविता ५४५. जगह से जुडती सोच

                                               जगह से जुडती सोच
कोई जगह मन को कुछ इस कदर पसंद आती है उसे देखना हर बार नजर चाहती है जो हमे आगे ले जाती है अहम नजर आती है
किसी जगह के ओर नजर हर बार मुडती जाती है जो हमे रोशनी दे जाती है जो हमे जीवन मे नई दिशा दे कर आगे ले जाती है
हर जगह के अंदर अलग एहसास हर बार मिलता है क्योंकि हर जगह नई शुरुआत हमे मिल जाती है उस जगह से ही तो रोशनी आती है
शायद कोई प्यारी याद वह जगह अपने मे छुपा कर रख जाती है जो जीवन को नई साँसे दे जाती है हर पल आगे ले जाती है
किसी जगह से जब हमारी सोच जुड जाती है हर जगह के साथ यादे जिन्दा हो जाती है जीवन कि जो बाते उस जगह से जुड जाती है
वही बाते तो जीवन को बनाती है जीवन कि हर सोच को किसी जगह से बडी खास नजर आती है क्योंकि वही तो जीवन का एहसास बदलती जाती है
जगह के अंदर ही साँसे उम्मीदे देकर जिन्दा हो जाती है हमे हर बार जीवन कि कहानी ठिक से लिखने कि उम्मीदे वह जगह दे कर जाती है
जीवन कि धारा हर बार अलग मोड देती है जिसे समझ लेने कि जीवन को जरुरत होती है जो साँसे जीवन कि अहमियत होती है
कभी कभी वही साँसे किसी जगह से जुडती है वह जगह हर पल रोशनी दे जाती है जिसे समझ लेने से जीवन कि कहानी उजागर होती है
साँसे के अंदर कई तरह कि यादे जुडी होती है अगर उन्हे उम्मीद के साथ समझ लेते है तो जीवन कि सुबह होती है जो हमे रोशनी देती है
उस सोच को जीवन मे समझ लेने कि जरुरत होती है पर जगह से सोच को जोड लो तो जीवन मे मुसीबत होती है
क्योंकि जगह को कभी ना कभी छोडने कि जरुरत होती है पर सोच और यादों से जुडी उम्मीद जीवन भर पास रखनी होती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१२४. बदलाव को लहरों की।

                                बदलाव को लहरों की। बदलाव को लहरों की मुस्कान कोशिश सुनाती है दिशाओं को नजारों संग आहट तराना सुनाती है आवाजों...