Sunday 7 February 2016

कविता ४८७. जीवन में जिस बात की जरूरत है

                                                  जीवन में जिस बात की जरूरत है
कुछ मतलब तो होते है जो जीवन को बना जाते है पर कुछ मतलब बिना बात के ही जीवन में बताए जाते है पर उन्हें समझ लेना जीवन की जरूरत होती है
मतलब की बाते जीवन को नया एहसास हर बार दे जाती है मतलब के अंदर जीवन की नई शुरुआत होती है जिसे परख लेने की दुनिया को जरूरत होती है
पर कभी कभी कुछ चीजे जिन्हे समझ लेने की जरूरत नही होती है वह बड़ी मुश्किल से समझमें आती है तो क्या करे उन चीजों का जिन्हे समझ लेने की जरूरत नहीं होती है
पर फिर भी वह हमे समझाने की कोशिश की जाती है उन चीजों को समझ लेने में हमे तो हर बार उलझन होती है पर कभी कभी उन्हें परख लेने की जरूरत भी होती है
जीवन को समझ लेना अहम चीज और हमारी जरूरत होती है चीजे जो हमे आगे ले जाती है उन्हें परख लेने के साथ साथ कभी कभी बिना मतलब की चीजे भी परख लेनी पड़ती है
जो चीज जीवन समझाने की कोशिश में है उसे समझ लेना ही जीवन की जरूरत होती है कुछ चीजे तो जीवन में जरुरी नहीं होती है पर फिर भी उन्हें समझ कर आगे जाने की जरूरत होती है
चीजे जिन्हे हम परख लेते है जिनकी हमे जरूरत है या नहीं है उन्हें समझ लेने की बात हर बार मुमकिन नहीं होती है पर फिर भी हर बार जीवन में बातों की अहमियत समझ लेने की ताकद नहीं होती है
चीजे तो अलग अलग होती है जिनका जीवन पर असर हो जाता है पर उन्हें समझ लेने की बाते आसान नही होती है तो क्यों ना सीख ले सबकुछ आखिर उसकी जरूरत भी होती है
जीवन के अंदर हमे आगे बढ़ने की हर बार जरूरत होती है मतलब तो समझ लेने की जीवन में जरूरत होती ही है क्योंकि पता नहीं किसी पल कौनसी बात समझ लेने की जीवन में जरूरत होती है
बातों के अंदर कई मतलब तो दिखते ही है जीवन के अंदर हर सोच को परख लेने की जीवन में हर बार अहमियत होती है क्योंकि जीवन में क्या अहम लगे उसकी जीवन में हमे कहाँ समझ होती है 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५२. अरमानों को दिशाओं की।

                            अरमानों को दिशाओं की। अरमानों को दिशाओं की लहर सपना दिलाती है उजालों को बदलावों की उमंग तलाश सुनाती है अल्फाजों ...