Thursday 25 February 2016

कविता ५२३. कुदरत कि बाते

                                                     कुदरत कि बाते
कुदरत कि बाते तो जीवन कि कहानी हर बार बदलती है जिसे समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है कुदरत कि कहानी कुछ अलग ही होती है
कुदरत को समझ लेने कि हर मोड पर एक अलग जरुरत होती है पर हम कहाँ समझ पाते है कुदरत कि बाते बडी अनजानी हर बार होती है
उन्हे समझ लेने कि जरुरत मन को मेहसूस होती है जो जीवन कि धारा को बदलती जाती है कभी प्यारी होती है तो कभी मुश्किल नजर आती है
कुदरत कि ताकद ही एक मुश्किल कहानी होती है जो जीवन को हर बार बदलती जाती है जीवन को अलग मतलब देती है
क्योंकि कुदरत कि ताकद ही जीवन को बना और बिघाड पाती है कुदरत कि बाते हर बार अलग अलग होती है जो मतलब देती है
कुदरत को हर मोड पर परख लेने कि जरुरत हर बार होती है कुदरत ही तो हमे आगे ले जाती है नई उम्मीदे दे पाती है
कुदरत मे दुनिया कि ताकद और मजबूती होती है जो जीवन को रोशनी दे जाती है जीवन को साँसे दे कर आगे ले जाती है
कुदरत कि कहानी जब बदलने लगती है जीवन कि कहानी हर बार हर पल जीवन मे नई शुरुआत देती है जीवन को नई साँसे दे जाती है
कुदरत मे जब कोई तुफान आता है जो जीवन को पुरी तरह से बदल देता है जो जीवन को अलग मोड पर ला देती है जिसमे खुदको समझ लेने कि जरुरत होती है
कुदरत ही तो आखिर जीत जाती है वही तो हमे हर मोड पर आगे ले जाती है जीवन को समझ कुछ अलग किसम कि दे जाती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१२५. किनारों को अंदाजों की।

                              किनारों को अंदाजों की। किनारों को अंदाजों की समझ एहसास दिलाती है दास्तानों के संग आशाओं की मुस्कान अरमान जगाती...