Wednesday 24 February 2016

कविता ५२१. मुडने कि जरुरत

                                             मुडने कि जरुरत
हर बार मुडने से जीवन कि शुरुआत होती है जो हमे आगे ले जाने कि सोच देती है मुडते रहने कि कहानी बनती है मुडने कि जरुरत हर बार लगती है
हर मोड पर जीवन कि कहानी एहसास देती है जो जीवन को नई शुरुआत हर बार देती है जो जीवन को रोशनी दे कर जाती है
किसी मोड को ही समझ लेने कि चाहत हर बार होती है जो जीवन को अलग अलग मतलब दे जाती है मोड को जीवन मे समझ लेने कि जरुरत होती है
मोड को मतलब दे जाने कि जरुरत होती है क्योंकि मोड को मतलब दे जाती है उस मोड को परख लेने कि जरुरत होती है
मोड पर जिन्दगी जिन्दा हो जाती है मोड को समझ लेने से ही जीवन कि कहानी हर बार बनती है जो मतलब दे जाती है
पर कुछ मोड को परख लेने से ही जीवन को नई शुरुआत मिलती है जो जीवन को नया एहसास दे जाती है आगे ले जाती है
किसी मोड के अंदर जीवन कि बाते ही हमारे लिए शुरुआत होती है उस मोड को समझ लेने कि जरुरत हर बार हर मोड होती ही है
मोड पर ही हमारी दुनिया गुजरती है पर फिर कुछ पल के बाद मोड को बदलने कि दुनिया को जरुरत होती है मोड पर ही दुनिया जिन्दा रहती है
पर काश के मोड को समझ लेने कि जरुरत होती है जो जीवन को उस मोड पर जिन्दा रखती है एहसास उम्मीदों का दे जाती है
पर मोड को बदलते रहने कि जरुरत जीवन मे हर बार होती है हर मोड को मतलब तो जीवन कि सोच देती है हमारे जीवन को रोशनी और मकसद दे जाती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५१. अंदाजों को इरादों की।

                               अंदाजों को इरादों की। अंदाजों को इरादों की समझ जज्बात दिलाती है इशारों को लम्हों की कहानी तलाश देकर जाती है अ...