Sunday 3 January 2016

कविता ४१६. वक्त ही उम्मीद होता है

                                                     वक्त ही उम्मीद होता है
हर वक्त हम उम्मीदों के साथ जीना चाहते है क्योंकि उम्मीद तो हर बार हमे वक्त देता है वक्त तो हर बार हमे अलग राह दे जाता है वक्त ही जीवन कि जरुरत होता है
वक्त ही हमे ताकद देता है वक्त ही जीवन को प्यास देता है वक्त ही हर पल अलग तरह कि उम्मीद हमे दे जाता है क्योंकि वक्त को समज कर ही हम जीवन को पाते है
वक्त ही हमें जीवन देता है वक्त ही जीवन का हर पल बनाता है पर वक्त को गवाना जाने क्यूँ हमें इतना पसंद आता है वक्त जो हमे जीवन देता है उसे समज लेना दिल चाहता है
वक्त को समज कर ही हमें जीवन समज आता है वक्त ही जीवन को आगे ले जाता है वक्त ही हर बार उम्मीद दे जाता है वक्त ही अहम हर बार उम्मीद देता है
वक्त ही तो जीवन की जरूरत होता है क्योंकि वक्त के बीना जीवन कहाँ आगे आता है वक्त ही जीवन को बनाता है वक्त का ही जीवन हर बार बनता है
जीवन के अंदर हर बार सिर्फ वक्त ही होता है क्योंकि वक्त के अंदर अलग अलग एहसास होता है वक्त के हर मोड़ पर जीवन के अंदर एहसास होता है
वक्त ही जीवन की जरूरत होता है  वही सिर्फ जीवन को मतलब देता है वक्त ही तो जीवन की धारा बनाता है बिना वक्त के कहाँ जीवन होता है वक्त को परख ले तो ही जीवन को मतलब मिल जाता है
वक्त ही जीवन की वह साँस होता है जिसे हम समजे तो जीवन हर बार आगे ले जाता है वक्त को समज लेना बड़ा ही अहम होता है वक्त ही जीवन बनाता है
वक्त ही तो हमे आगे ले जाता है वक्त हर पल ही जीवन की वह धारा बनता है जो जीवन को समज ले उसे वक्त आसानी से समज में आता है वक्त ही हर बार अहम होता है
वक्त तो जीवन में धीरे धीरे जीवन को बनाता है वक्त ही हर मोड़ पर अलग धारा दे जाता है वक्त को समज लेना जरुरी नजर आता है वक्त ही जीवन की उम्मीद होता है 

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१२५. किनारों को अंदाजों की।

                              किनारों को अंदाजों की। किनारों को अंदाजों की समझ एहसास दिलाती है दास्तानों के संग आशाओं की मुस्कान अरमान जगाती...