Sunday 31 January 2016

कविता ४७२. रात और उजाला

                                                    रात और उजाला
रात तो जीवन को मतलब हर मोड पर देती है क्योंकि रात कि ही तो सुबह होती है अँधियारे के कई किनारे जीवन को एहसास तो देते है उन्ही के कारण नई राह दिखती है हर बार रोशनी सही नही होती है
जीवन कि राहों मे हमारे जीवन कि रोशनी मिलती है उन राहों को समजे बिना कहाँ जीवन शुरुआत किसी भी मोड पर हो पाती है पर हर रोशनी सही नही होती है अगर रोशनी ज्यादा हो जाये तो आँखों मे चुभती है
कुछ पल अंधेरे कि और कुछ उजाले कि जरुरत होती है जीवन कि धारा दोनो ओर से जीवन को संभाल लेना अहम समज लेती है उसे जीवन कि कहानी आसानी से समज मे आती है रोशनी और अँधेरा समज लेना जरुरत होती है
जीवन मे अलग अलग तरीके से जीना जीवन कि अहम कहानी होती है पल बदलते है उन पलो मे ही जीवन कि सच्ची कहानी दिखती है दोनो तरीके से ही तो जिन्दगी बनती है जो जीवन को साँसे हर बार दे जाती है
कितनी मजे कि बात है अक्सर हमने देखा है लोगोको दिन और रात मे सुनने कि कोशिश करते है जब कि बिना रात के दिन और बिना दिन के जीवन मे कभी रात नही होती है जीवन इतनी आसान बात नही होती है
दो तरीके से जी लेते है तो खुशियों कि कमी नही होती है पर एक तरीके से जी ले  ऐसी आसान जीवन कि कोई भी बात नही होती है क्योंकि जीवन मे रात और दिन कि अलग अलग सौगाद हर बार होती है
दोनो राहों पर जीवन कि सोच अलग अलग दिखती है रात और दिन दोनों के किनारों को समझ लेती है जीवन मे दोनों को समझ लेने कि जरुरत हर बार होती है जो जीवन को समझ हर बार दे जाती है
सिर्फ रोशनी दुनिया मे काफी नही होती है क्योंकि जीवन मे अंधेरे कि जरुरत हर मोड पर अहम और सही होती है जो सिर्फ एक चीज को समझ लेने के लिए दुनिया मे काफी नही होती है जीवन मे दोनों कि जरुरत होती है
रोशनी और अंधेरे कि हर मोड पर जरुरत जीवन को होती है जीवन को परख लेना हर बार जीवन कि चाहत होती है उसमे हर मोड को समझ लेने कि हर बार जरुरत होती है रोशनी और अँधेरा दोनों कि कहानी जीवन होती है
दोनों को जी लेने कि हर बार जीवन मे जरुरत होती है क्योंकि दोनो खयालों से ही तो हमारी दुनिया हर बार बनती है तो दोनों को अपना लेने से ही हमारी दुनिया आगे चलती है हमे जीवन मे हर बार खुशियाँ मिलती है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५२. अरमानों को दिशाओं की।

                            अरमानों को दिशाओं की। अरमानों को दिशाओं की लहर सपना दिलाती है उजालों को बदलावों की उमंग तलाश सुनाती है अल्फाजों ...