Monday 4 January 2016

कविता ४१९. इरादे

                                           इरादे
जब जीवन को समज लेने कि कोशिश मे हम आगे चलते जाए उस उम्मीद को जो हमे जिन्दा रखे उसे परख लेना चाहे जीवन कि गाडी जो धीमे धीमे चलती रहे
उसे समज लेने कि चाहत जीवन को उम्मीदे देती जाए हर मोड को जब हम समज लेते है साँसों मे खुशियाँ लाए जीवन कि हर एक कहानी मे जीवन कि खुशियाँ हम पाये
जीवन के हर बार हर इरादे मे जीवन कि अलग खुशियाँ हम परख लेते है उन इरादों को समज लेना हम हर बारी चाहते है इरादे तो जीवन कि नई शुरुआत दे जाते है
हर कोशिश मे वह हमे उम्मीदे दे जाते है इरादों मे छुपे इशारे बडे काम आते है जो जीवन कि हर शुरुआत को नई उम्मीद दे जाते है हर इरादे मे अलग सोच हम पाते है
इरादे तो जीवन को मतलब जब देते है उन्ही इरादों को समज लेने मे ही हम जीवन कि जरुरत हर बार हम पाते है इरादा तो वही सही है जो हमे आगे ले जाता है
हर इरादे के अंदर अलग मतलब नजर आता है इरादों को समज लेना अलग एहसास होता है क्योंकि इरादा ही जीवन का एक साज होता है जीवन कि आवाज होता है
जब इरादे जीवन मे आगे बढ जाते है उन्हे परख लेना हम जरुरी समज लेते है इरादों के अंदर ही हम जीवन को परख लेते है पर मुश्किल तो तब होती है जब हम इरादों को समज नही पाते है
इरादे ही तो जीवन कि शुरुआत हर बार समजा देते है इरादे ही जीवन कि उम्मीद और रोशनी हर मोड पर देते है क्योंकि इरादे ही सच्चाई बताते है पर कभी इरादों का गलत समज लेने कि गलती हम कर जाते है
तभी तो जीवन मे हम हर बार पछताते है क्योंकि गलत सोच से हम अक्सर कतराते है पर इरादे गलत समज ले तो हम कहाँ जीवन मे संभल पाते है इरादे सही मोड तो दे जाते ही है
इरादे जो जीवन को मतलब दे जाते है उनमे ही जीवन कि उम्मीदे हर बार हम पाते है इरादे ही तो जीवन को आगे ले जाते है क्योंकि इरादे ही तो जीवन कि असली ताकद होते है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१४७. अरमानों को दिशाओं की कहानी।

                       अरमानों को दिशाओं की कहानी। अरमानों को दिशाओं की कहानी सरगम सुनाती है इशारों को लम्हों की पहचान बदलाव दिलाती है लहरों...