Saturday 26 December 2015

कविता ४००. जीवन के मोड

                                           जीवन के मोड
हर बारी हर मोड पर कुछ बाते तो प्यारी ही लगती है कुछ मोड पर जीवन की हर शुरुआत सुहानी लगती है जिस मोड को आसानी से ना समज सके उसकी भी हर बात सुहानी लगती है
हर मोड पर अलग अलग चीजे  हमे तो दिखती है जो हमे अलग मोडों पे जीवन कि कुछ अलग निशानी दिखाती है जिस मोड पर दुनिया अलग अलग तरह से दिखती है
उस हर एक मोड को परख लेने से जीवन कि कहानी हर बार आगे बढती है जिस मोड पर हम जी लेते है उसी मोड पर तो हमारे गम और खुशियाँ रहती है
जीवन के राहों पर अलग अलग मोड जो जिन्दा होते है उनसे ही हमारी दुनिया बनती है हर एक मोड पर जीवन कि तकदिर अलग ही बनती है तसबीर अलग ही दिखती है
जीवन के मोड को परखते जाते है तो मजा बडा आता है क्योंकि हर मोड कि एक अलग कहानी बनती है जीवन कि अलग निशानी हर बार बनती है मोड पर जीवन कि अलग कहानी होती है
मोड पर तो कुछ अलग बाते होती है जिन्हे जीने से जीवन कि अलग कहानी बनती है हर मोड पर अलग दुनिया जिन्दा होती है क्योंकि उस मोड पर कुछ अलग बात ही जिन्दा होती है
हर मोड पर जीवन का नया एहसास हर बार जीवन को नया रंग दे जाता है जीवन को हर बार नया मतलब ढुँढते है हर मोड को जीवन मे नये तरीके से समज लेते है
जीवन कि धारा के मोड कई होते है जिन्हे परखे तो हम जीवन को अलग अलग मतलब मे हर बार जी लेते है हर मोड पर जीवन का अलग चेहरा हर बार दिखता है
जीवन मे कई मोड पर अलग मतलब दिखता है हर मोड को समज लेना जरुरी होता है जीवन को नये मोडों पर समज लेने का मतलब जीवन मे जरुरी होता है
मोड तो हर कोने मे होते है अगर उन्हे मन से जी ले तो जीवन मे खुशियों को ही पाते है हर कोने मे अलग अलग एहसास होते है मोड को समज लेना हर बार जरुरी होता है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१२५. किनारों को अंदाजों की।

                              किनारों को अंदाजों की। किनारों को अंदाजों की समझ एहसास दिलाती है दास्तानों के संग आशाओं की मुस्कान अरमान जगाती...