Saturday 5 September 2015

कविता१७७. छोटी बातें

                                  छोटी बातें
छोटी छोटी बातों के जाने क्यूँ फसाने बनते है हम जानते है जीवन मे हर पल हंगामे होते है जो आसानी से ना समजे ऐसे भी फसाने होते है हर पल जिनको पा ले हम उनके लिए भी क़िस्से होते है
जब जब जीवन मे हम साँसें ले उनके अंदर तराने होते है हर हासिल कि हुई चीज़ को समजने के बहाने होते है जीवन तो धीरे बहनेवाली एक नदियाँ है उसमें हम ही तूफ़ान भरते है
अगर हम जीवन को समजे तो आसान तरीक़े से भी जीवन को आगे बढनें के फसाने होते है पर उस हर बात जो मुश्किलों से भरते उनसे अक्सर जीवन के ज़रूरी पल होते है
जब जब जीवन के अंदर छोटीसी बातें हमे ख़ुशियाँ दे सकती है हम उनके अंदर छोटे से ग़म भी भरे तो जीवन को ख़ुशियाँ हम आसानी से खो देते है
जीवन के अंदर हम हर बार छोटी बातें प्यारी हो सकती है अगर हम दुनिया को समजे तो उसमें ख़ुशियाँ हो सकती अगर छोटी बातें हम पर असर प्यारा करती है तो जीवन मे बड़ी ख़ुशियाँ भरती है
छोटी छोटी चीज़ें तो दुनिया पर असर करती है ग़म मे अगर बदल जाये तो पहाडों जैसी लगती है अगर प्यार से हम सुलझाये तो छोटी बातें बड़ी नहीं बनती है
जीवन मे रोशनी हमेशा हमें मिलती है छोटी चीज़ें बातों के अंदर नई दुनिया बनती है हर बार जो जीवन मे हमे ख़ुशियाँ मिलती है छोटीसी शुरूवात से अक्सर बनती है
जो जीवन को समजे उसमें जीवन की घडीयाँ दिखती है हर पल जब जब हम समजे तो उस पल में दुनिया बनती है हर बार जो ग़म में  सहे  तो जीवन में ख़ुशियाँ बनती है
छोटी छोटी बातों में तो जीवन कि मुश्किलों का हर बार असर होता है छोटीसी बातें तो जीवन में हर बार अहम सी लगती है जीवन के अंदर कोई ना कोई असर ज़रूर होता है
छोटी बातों में ही अक्सर जीवन पर अच्छा असर हमे कोई तो फ़र्क़ दिखता है जीवन को समजना मुश्किलसा हो जाता है छोटी बातों में अलग असर होता है सही चीज़ का समजना अहम होता है
छोटी बातों मे हँसी ढूँढ़ना हमेशा अहम होता है छोेटी चीज़ें जीवन का सही असर दिखाती है हर बार छोटी बातों को ख़ुशियों की ओर आगे ले आना हर बार अहम होता है

No comments:

Post a Comment

कविता. ५१५२. अरमानों को दिशाओं की।

                            अरमानों को दिशाओं की। अरमानों को दिशाओं की लहर सपना दिलाती है उजालों को बदलावों की उमंग तलाश सुनाती है अल्फाजों ...